Share

जिसने प्रकृति का प्रबंधन कर लिया समझो अपने जीवन का उद्देश्य प्रात कर लिया – केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के करुणा एवं ईको क्लब द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के परिसर में आयोजित किए जा रहे प्रकृति प्रबंधन पंचामृत “ज्ञानोल्लास” के अंतर्गत शनिवार को तीसरे दिन केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने खुद के जीवन से जुड़ी अनुभूतियों को साझा करते हुए कहा कि जिसने प्रकृति का प्रबंधन कर लिया समझो अपने जीवन जीने का उद्देश्य प्रात कर लिया।
उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के साथ” जीओ और जीने दो” की सीख देते हुए कहा कि कोई भी जीव जंतु प्रकृति के लिए नुकसानदेह नहीं होता है, इसलिए प्रकृति के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने हेतु प्रकृति के संरक्षण की आज महती आवश्यकता है। श्री मेघवाल ने विद्यापीठ के प्रकृति से प्रेम के आयामों और नवाचारों की सराहना करते हुए अनेकानेक छोटे छोटे संस्मरणों से बच्चों और उपस्थित सभी जनों को ज्ञानांदित करने वाली बातें बताकर मनोरंजन के साथ साथ प्रकृति के महत्व को उजागर किया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मेघवाल ने स्काउट गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के परिसर में एक शानदार हॉल के अतिशीघ्र निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यापीठ की ओर से श्री मेघवाल का सेवाभिनंदन किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी व सचिव प्रभुदयाल गहलोत, करुणा इंटरनेशनल संस्था के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध, वरिष्ठ पत्रकार हेम शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट टीचर्स कॉअॉर्डिनेटर साधना सारस्वत एवं विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने उन्हें तिरंगी पताका, शाल और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट टीचर्स कॉअॉर्डिनेटर साधना सारस्वत का सम्मान भी किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सेवाभिनंदन पत्र एवं शाल भेंट किए। श्रीमती सारस्वत ने इस अवसर पर योग व ध्यान के बालोपयोगी क्रिया कलापों का संपादन करवाते हुए प्रकृति से प्रेम करने की प्रेरणा प्रदान की। इस मौके पर ज्ञानोल्लास की प्रथम दो दिन की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को श्री अर्जुन राम मेघवाल ने पुरस्कृत किया। बॉलीबाल खेल में विद्यापीठ के राज्य स्तर पर चयनित छात्र सुनील सारण को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला स्तरीय बॉलीबाल खेल में विद्यापीठ की टीम को भी प्रमाण पत्र भेंट किए गए। स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी व सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने संघ परिसर में हॉल निर्माण की घोषणा हेतु मेघवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल संस्था के एज्यूकेशन अॉफिसर घनश्याम साध ने करुणा इंटरनेशनल संस्था के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्काउट ट्रेनिंग कांउसलर रमेश कुमार मोदी ने स्काउट के लोकप्रिय गीतों “ऐसी खीर पकाइये, मिलकर सारे खाइए”, “कहाँ है सोटा, मोटा मेरा सोटा”, रेलगाड़ी, जंगली जानवरों की कविताओं इत्यादि गुदगुदाने वाली प्रस्तुतियों ने बच्चों को सम्मोहित कर दिया। रवि अग्रवाल, शिवचरण जोशी, करनीदान कच्छवाह, लक्ष्मी गुप्ता, मनोज राजपुरोहित, चंपालाल प्रजापत, बालकिशन सोलंकी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए विद्यापीठ के नवाचारों की मुक्त कंठ से सराहना की।इस से पूर्व तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ वार्ड पार्षद शिव कुमार रंगा,  युवा समाज सेवी योगेश पुरोहित, भवानीशंकर जोशी, रमेश कुमार मोदी, घनश्याम साध इत्यादि ने की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page