बीकानेर hellobikaner.in दिनांक 16.07.2021 को परिवादी नारायण पुत्र हरिकिशन जाति छींपा उम्र 24 साल निवासी देसलसर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की।
रिपोर्ट में बताया की दिनांक 15.07.21 को रात्रि के करीब 10.30 बजे मैं व मेरा भाई राधेश्याम हम दोनों अपनी दुकान देसलसर से जागंलू रोड पर स्थित दुकान को बंद कर रहे थे तो इतने में पूर्व तैयारी के साथ एक कार में सवार होकर बजरंगलाल पुत्र जैताराम, प्रहलादराम पुत्र पन्नाराम जातिगण जाट निवासीगण देसलसर तथा उनके साथ 3 अन्य व्यक्ति हथियारों से लेस होकर आये और दूकान के अन्दर जबरदस्ती घुसकर हमारे उपर जानलेवा हमला किया। जिससे प्रार्थी व उसके भाई के चोटें लगी।
आरोपीगण ने दूकान में तोड़ फोड़ की व गले मे से 12000/- रुपये व भाई के गले में पहना सोने का डोरा छीनकर ले गये तथा दूकान के आगे खडी बोलेरो गाडी को भी सरियों, लाठीयों से तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान रामेश्वरलाल हैड कानि 169 के सुपुर्द किया गया।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर, शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशन व सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित आरोपी सुभाष उर्फ रामकिशोर पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी घट्टू पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुभाष उर्फ रामकिशोर को पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं। प्रकरण में पूर्व में पांच आरोपीगणों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।