बीकानेर। 22 मार्च को पूगल रोड व सर्वोदया बस्ती में महिलाओं के हाथ से पर्स, हैंड बैग छीनने की वारदातों को रोकने व पर्स स्नेचरों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा व सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई।
नयाशहर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि इस सम्बन्ध में अनेक स्थानों पर पूछताछ की गई तब एक किशोर को गिरफ्तार किया गया। विधि से संघर्षरत किशोर ने मोटरसाइकिल चोरी करने व बकरियां चुराने तथा पर्स, मोबाइल स्नेचिंग करने की वारदात को स्वीकारा। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि इस बड़ी कार्यवाही में एसआई गुरमेल सिंह, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल वासुदेव, बलवीर तथा साइबर सैल के दीपक यादव का विशेष योगदान रहा।
20 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद
शहर में मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा तथा नयाशहर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने कार्यवाही करते हुए 20 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि सिरसा हरियाणा निवासी कृपालसिंह, गुलाबसिंह, सनी के पास से तीन अलग-अलग कट्टों में भरा मादक पदार्थ डोडा पोस्त के डंठल बरामद किए गए। उक्त मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।