जयपुर। राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में विदेशी पर्यटक के साथ सेल्फी खिचंवाने के बाहने उसका पर्स उड़ाने वाली युवती को गिरफ्तार किया है।
मंडोर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि स्पेनिश पर्यटक फ्रांसिस्को जेवियर अपनी पत्नी और पुत्र के साथ गत सोमवार को मंडोर घूमने आया था जहां गार्डन में एक युवती ने उसके साथ सेल्फी खिंचवाने के दौरान पर्यटक की जेब से पर्स चुरा लिया। इसके बाद युवती वहां से चली गयी। कुछ देर बाद जब विदेशी पर्यटक को जेब से पर्स चोरी की जानकारी मिली तो वह हक्का बक्का रह गया। पर्स में 740 यूरो (भारतीय मुद्रा में लगभग 55 हजार रूपये), पासपोर्ट आैर दूसरे दस्तावेज भी थे। विदेशी पर्यटक ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराने के बाद पुष्कर चला गया। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटक ने अपनी रिपोर्ट में एक युवती द्वारा सेल्फी लेने की जानकारी देते हुये पर्स चोरी में उसका हाथ होने का संदेह व्यक्त किया और सेल्फी की फोटो भी पुलिस को दी थी।
पुलिस ने विदेशी पर्यटक के आधार पर कल मंडोर गार्डन में सेल्फी से मिलती जुलती युवती को घूमते देखा तो उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पूछताछ के दौरान युवती ने पर्स चुराना स्वीकार कर लिया। युवती ने बताया कि पर्स में विदेशी मुद्रा और कागजात देखकर उसने पर्स को वहीं झाडियों में फैंक दिया था जिस पर पुलिस ने तलाशी ली तो झाडियों में पर्स भी बरामद हो गया।
उन्होंने बताया कि पर्स बरामदगी के बाद पुलिस ने पुष्कर भ्रमण पर निकले विदेशी पर्यटक को पर्स मिलने की जानकारी दी जिस पर वह रात को वहां पहुंचा और पुलिस ने उसे पर्स और दस्तावेज सहित वीसा उसके सुर्पुद किया।