हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स न्यूज़। क्रिकेट जगत का एक सबसे सबसे चर्चित मुकाबला कल भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कल शनिवार को श्रीलंका में खेलेगी। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद आमने-सामने हो रही है। सोशल मीडिया अकाउंट पर INDvsPAK हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
एशिया कप 2023 के इस मुकाबले पर पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों ने नज़र बनाये रखी है। हालाँकि भारत सबसे ज्यादा ज्यादा सात बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है। इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में 50-50 ओवर के क्रिकेट मैच के दौरान आमने सामने हुई थी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। शर्मा के अनुसार भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए पूरा होमवर्क किया है। रोहित ने कहा की भारतीय टीम पिछले कई सालों अच्छा क्रिकेट खेल रही है।
इस क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह सवाल खड़ा हो गया है की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली के बीच किसके बल्ले से ज्यादा रन आयेंगे ? दोनों की बल्लेबाज क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान रखते है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 का आगाज जबरदस्त किया है बाबर ने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के विरुद्ध ताबड़तोड़ 150 से अधिक रन बना अपनी फॉर्म दिखा दी है। हालाँकि क्रिकेट के जानकारों का कहना है नेपाल और भारत में रात दिन का फर्क है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से खेला जाना है। लेकिन इस मैच पर बारिश का बड़ा खतरा भी मंडरा रहा है।
श्रीलंका में होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुँच चुके है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि एशिया कप में शनिवार को पल्लेकेले में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी है।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान काफी बेहतर टीम हैं और भारत को चुनौती देगी, लेकिन भारत का लाइन-अप और अनुभवी प्लेयर रोहित शर्मा का भारतीय टीम को फायदा मिलेगा। शास्त्री ने कहा कि, भारत मैच जीतने का प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम का करंट लाइनअप अब 2011 के बाद से अब सबसे ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को तैयार रहना होगा।