हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com जिले में ऑनलाइन ठगी के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। एक ऐसा ही मामला बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र का सामने आया है। वाट्सएप पर परिचित का फोटो लगाकर हजारों रुपए ठग लिए गए है।
इस संबंध में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी किशन कुमार व्यास ने मोबाइल नंबर संचालक के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल देवाराम कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 20 अक्टूबर सुबह 10:19 बजे उसके पास 637143632 नंबरों से वाट्सएप मैसेज आया। वाट्सएप नंबरों पर उसके घरेलू परिचित मक्खन लाल आचार्य की फोटो लगी हुई थी।
ऐसे में परिवादी ने मक्खन आचार्य का मैसेज मानते हुए बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान उसने इमरजेंसी बताते हुए 637143632 नंबर पर फोन पे होना बताया और कहा कि रुपए भेज। इस पर परिवादी ने 25 हजार रुपए उस नंबरों पर बने फोन पे पर ट्रांसफर कर दिए।
उसने एक बार फिर 15 हजार रुपए और भेजने को कहा। तब परिवादी ने मक्खन आचार्य को फोन किया और कहा कि उसकी आईडी हैक हो गई, ये पैसे मांगने वाला फेक है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर 637143632 संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।