हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में राजनितिक पार्टियाँ ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मौजूदा कांग्रेस सरकार राजस्थान में अपनी सरकार रिपीट करने की सोच रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस को घेर कर हर पांच साल में होने वाले परिवर्तन को लेकर आश्वस्त लग रही है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो इस बार कांग्रेस सरकार ने जो भी सर्वे करवायें है उन सर्वे में अभी तक खुद को रिपीट करने से थोड़ा दूर समझ रही है। इस कारण राजस्थान की कांग्रेस सरकार लगातार जिन तीन सीटों पर हार रही है। उन विधानसभा सीटों पर अपनी नजर टिकाए हुए है।
बताया जा रहा है कि कल जयपुर में हुई बैठक में भी इन सीटों को लेकर काफी चर्चा हुई। तय यह हुआ लगता है कि इन सीटों को प्रदेश के पदाधिकारी संभालेंगे और कई अन्य को इन सीटों को लेकर विशेष जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश की नई टीम मौजूद थी। माना जा रहा है कि कुल ऐसी 52 सीटों पर चर्चा हुई है। अगर बात बीकानेर की करें तो इसमें तीन बार हारने वाली बीकानेर पूर्व विधानसभा, दो बार हारने वाली लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ऐसे युवाओं की सूची बना रही है जो इन सीटों पर माहौल बदल सके। ऐसे में बीकानेर पूर्व विधानसभा पर ज्यादा नजर रहेगी। जिसकी रिपोर्ट उन्हें उपर के पदाधिकारीयों को देनी होगी।