स्पोर्ट्स डेस्क hellobikaner.com भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। एथलेटिक्स अखंडता इकाई (एआईयू) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एआईयू ने ट्वीट किया, “ एआईयू ने भारत की कमलप्रीत कौर को 29 मार्च 2022 से प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की उपस्थिति/उपयोग के लिए तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ”
इस प्रतिबंध के कारण सात मार्च के बाद के कमलप्रीत के सभी परिणाम अमान्य हो गये हैं। अखंडता इकाई ने टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रही कमलप्रीत की प्रतिबंध अवधि में एक वर्ष की कमी की क्योंकि उन्होंने इस प्रतिबंध को स्वीकार किया है।
एआईयू ने कहा कि नियम 10.8.1 के अनुसार, डोपिंग रोधी नियम (एडीआर) में प्रावधान है कि संभावित रूप से चार साल की अपात्रता की अवधि के अधीन एक एथलीट प्रतिबंध की स्वीकृति के आधार पर अपात्रता की अवधि में एक साल की कमी से लाभान्वित हो सकता है।