hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in आज कल एक सोशल मीडिया पर वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Paytm और FASTag दोनों कंपनी ने फर्जी बताया है। Paytm और FASTag दोनों कम्पनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर इसकी जानकारी दी।

 

 

इस वीडियो में एक कार में दो लोग बैठे होते है। तभी एक बच्चा उस कार के सामने आ जाता है और कार के आगे वाले शीशे की कपड़े से सफाई करने लग जाता है। बच्चे के हाथ में एक महंगी घड़ी पहनी होती है। बच्चा गाड़ी के आगे वाले शीशे को साफ़ करता करता गाड़ी पर लगे फास्टैग को स्कैन करता नज़र आता है। फिर जाने लगता है।

 

 

तभी गाड़ी चालने वाले व्यक्ति ने उसे बुलाया और कहाँ गाड़ी साफ़ की है पैसे नहीं लोगे इस पर वो बच्चा बोला ही भईया पैसे देदो। तब उस व्यक्ति ने उस बच्चे से पूछा की तुम्हारे हाथ में ये घड़ी है न, इतने में वो बच्चा भाग लगता है और कार में बैठा दूसरा व्यक्ति उसका पीछा करता है लेकिन वो हाथ नहीं आता।

तब कार चालक बताता है की चार की सफाई के बहाने से FASTag को स्कैन कर आपके Paytm में से पैसे निकाले का काम चल रहा है तो आप लोग जरा सावधान रहे। लेकिन Paytm और FASTag दोनों कंपनी ने इस वीडियो फर्जी बताया है।

देखें वीडियो …

About The Author

Share

You cannot copy content of this page