माई सैकेंड गर्लफ्रैंड

Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर शहर के जाये-जन्मे युवा लेखक कैलाश राजपुरोहित ने आज होटल राजमहल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की उनका पहला फिक्शनल उपन्यास “माई सैकेंड गर्लफ्रैंड” का विमोचन गत माह की 14 फरवरी को विश्वस्तरीय मंच पर ऑनलाइन माध्यम से हुआ। पेशे से गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर कैलाश लॉन टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही रोलर स्केटिंग में स्वर्ण पदक विजेता भी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में एक कुशल वक्ता के तौर पर भी लेखके अपना परचम फहरा चुके हैं।

शशांक शेखर जोशी व राजीव ने बताया की पुस्तक का प्रकाशन बीएफसी प्रकाशन प्रा. लि. द्वारा किया गया है साथ ही यह पुस्तक अमेजन और किंडल पर ऑनलाइन प्रारूप में भी पाठकों के लिए उपलब्ध है। प्रकाशन के अगले हफ्ते 23 से 28 फरवरी के बीच यह उपन्यास किंडल की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया था और अब तक ऑनलाइन तथा हार्डबाउंड मिलाकर इसकी कुल 600 सौ अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं।

लेखक ने एक ऐसे युवा नायक का किरदार उकेरा है जो अपने परिवार की जिम्मेदारी को वहन करते हुए अपने कैरियर की संघर्षरत शुरआत को सफल आईटी एंटरप्रेन्योर के मुकाम तक लेकर पहुँचता है। जीवन की इसी यात्रा में वह आईटी से जुड़ी एक लड़की से असफल प्रेम विवाह करता है जिसका अंत अलगाव के बाद तलाक के रूप में होता है। वर्षों बाद नायक को एक अन्य लड़की में अपना खोया हुआ प्रेम नज़र आता है परंतु इस बार उसे पाने की राह में संघर्ष की एक नई इबारत उसका इंतजार कर रही होती है। पूरी कहानी को इस तरह गूंथा गया है कि कहीं भी कोई सिरा पाठक को पथ से भटकने नहीं देता।

जिम्मेदारी, संघर्ष, सफलता, प्रेम, अलगाव और चाहत की प्यास जैसे बिंदुओं के चर्मोत्कर्ष पर लेकर जाने वाला यह उपन्यास न केवल प्रकाशन के पहले हफ्ते में ही चार्ट में शीर्ष पर पहुंच पाया बल्कि इससे अभिभूत पाठकों की टिप्पणियों को पढ़कर भी हम इस आधुनिक युगीन कहानी की सफलता को माप सकते हैं। शीघ्र ही इस उपन्यास पर वेब सीरीज भी आने की संभावना है और इसका ऑडिबल वर्ज़न (जिसे सुना जा सके) भी जल्दी ही आपके बीच उपलब्ध होगा ताकि पाठक इस उपन्यास को सुन भी सके।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page