hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत् निकला जागरुकता रथ पांचू की कुद्सु, दावा, सिलवा, केड़ली ग्रामपंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहुंचा और गावणीयार लोक कलाकार समिति की टीम द्वारा बेटी बचाओ और बालविवाह के विरोध में एक कठपुतली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

जिसमें इन विद्यालय के सभी स्टाफ व महिला अधिकारिता द्वारा ये प्रेरणा समस्त ग्रामीण समुदाय व स्कूली बच्चों को ये प्रेरणा दी गयी कि वे सभी पढ़े और आगे बढे ताकि सशक्त भारत का निर्माण हो सके साथ ही एक नारी के पढने से पुरा परिवार शिक्षित होता है इस अवसर पर महिला अधिकारिता के उपनिदेशक महोदया डाक्टर अनुराधा सक्सेना के निर्देशानुसार पांचू ब्लॉक सुपरवाइजर रश्मि व्यास ने सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और कुद्सु व दावा के सभी मानदेय कर्मियों को योजनाओं का लाभ सब तक पहुचे ये निर्देश दिए इस अवसर पर सभी स्कूल स्टाफ़ मनीषा चौहान,  रेवन्त राम, काना राम, फिरोज खान, श्रीकृष्ण, दीपक शर्मा, पुनमचंद, मनीषा मैडम, तेजराम, कृष्ण, रामकेश बेरवा, सुमन, अजय, सुरजाराम, छोटूराम, जीव राज प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।

 

ऐसे अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा इस अवसर पर संतोष कुमार, रमेश बांगडवा, कृष्णा, दिलावर, अजय व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page