बीकानेर। एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैंनेजमेंट कमेटी की बैठक मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि नाल एयरपोर्ट स्टेशन से लगते गांवों में आम आदमी झूठन आदि खुले में न फैंके तथा मृत पशु इस क्षेत्र में न डाले जाए इसके लिए जिला प्रशासन, एयरफोर्स अधिकारी स्थानीय नागरिकों के साथ समय-समय पर संवाद स्थापित कर समझाइश करें कि मृृत पशु व झूठन फैंकने से पक्षियों का इस क्षेत्र में अधिक आवागमन होता है जिससे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है।
मीना ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी तथा नाल एयरफोर्स स्टेशन से जुड़े अधिकारी भी आसपास के गांव गोद लें और वहां लोगों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित कर वहां होने वाले आधारभूत सुविधाओं के विकास पर चर्चा करें। विकास कार्यों के लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाए साथ ही जो कार्य मनरेगा के माध्यम से हो सकते हो, उनके लिए गंाव की ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद को भिजवाए जाए, जिससे गांव वालों की मंशानुसार विकास कार्य भी किए जा सके। संभागीय आयुक्त ने कहा कि नाल स्टेशन के अधिकारी पीपल फैंडली बने तथा नगर निगम व पशुपालन विभाग के साथ बैठकर एक मास्टर प्लान बनाए जिसमें, मृत पशुओं को उठाने के पुख्ता बंदोबस्त हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी आसपास के गांवों के लोगों के साथ एक व्हाटसऐप ग्रुप भी विकसित करें जिसमें समय-समय पर पोस्ट डाल कर समझाइश करें और लोगों के विचार भी अधिकारियों को मिल सके। साथ ही एयरपोर्ट पशु पालन तथा वन विभाग एक कंट्रोल रूम की स्थापना करें जहां से आम आदमी समस्त सूचना ले दे सके।
बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि भविष्य में जब भी नाल एयर स्टेशन के आसपास के गांवों में मोबाइल टावर आदि की अनुमति देने से पूर्व एयरफोर्स स्टेशन से अनुमति ली जाएगी जिससे कि प्लेन के उड़ान भरने के अनुकूल स्थिति विकसित की जा सकी। एनओसी के लिए आवेदन तथा एनओसी देने की कार्यप्रणाली सुगम रखी जाए ताकि टावर लगाने वाली कंपनी या संस्था को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाता है। इस क्षेत्र के गांवों में भविष्य में जब रात्रि चौपाल का आयोजन होगा तो इस दौरान व्यक्तियों को क्षेत्र में मृत पशु कचरा आदि खुले में नहीं डालने के बारे समझाइश की जाएगी। जहां तक संभव हो मृत पशु को तत्काल हटवाएं यदि हटवाना संभव न हो तो मिट्टी आदि डालकर उसका निस्तारण किया जाए, ताकि गिद्ध जैसे पक्षी वहां न आए। विमानों की सुरक्षा के लिए प्रचार साहित्य छपवा कर आसपास के ग्रामीणों में बंटवाया जाए तथा विमानों को सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को कचरा, मृत पशु न फेंकने आदि के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।