कोलायत, त्रिभुवन रंगा। बज्जू महापड़ाव में पांच हजार से अधिक किसान हुवे शामिल नहरो में पानी की मांग को लेकर बैठे है किसान विधायक भवर सिंह के नेतृत्व में दिया गया महापड़ाव। विधान सभा प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी सहित जिले के सभी कांग्रेसी नेता हुवे शामिल। सरकार ने नही मांगी तो अलग से बनाई जाएगी। रणनीति ।
ढो ल नगाड़ो के साथ पहुचे किसान।
वहीं एतिहात के तौर पर महापड़ाव स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया हुआ है। महापड़ाव को कई कांग्रेसी नेता संबोंधित कर रहे है। आज नहरबन्धी के कारण सीमांत किसान और बीकानेर जिले के लाखों किसानों की खड़ी फसले बर्बाद हो रही है लेकिन राजस्थान सरकार आँखे बन्द करके बैठी है और कुम्भकरण की नींद सो रही है। हजारों की तादाद में किसान ने पानी मांगते हुए चेतावनी दी कि अगर पानी नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। वहीं एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि महापड़ाव पर सुरक्षा लिहाज से करीब 700 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का जाब्ता तैनात है।