पत्रकार कमलेश शर्मा की कलम से स्पेशल रिपोर्ट …..
जयपुर (हैलो बीकानेर) । राजधानी के झोटवाडा थाने में लम्बे समय से अनुसंधान पर चल रहे फर्जी पट्टे प्रकरण में पुलिस ने बुधवार देर रात अपनी सक्रियता से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं गिरफ्तार आरोपी बंशीलाल को झोटवाडा पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पिडित लालचंद सैनी ने 2016 मे झोटवाडा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि इलाके के भोमिया नगर में स्थित उसकी काश्त भूमि पर उसके सहखातेदारों ने दी शिवा काॅ आपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से मिलीभगत कर फर्जी पट्टे तैयार कर लिए। वहीं मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी तथा मामले में लिप्त आरोपी सोसाइटी के नरेन्द्र करोरा तथा बिरदी चंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया था।
जहां न्यायालय ने आरोपियों को लम्बे समय तक जेल में रहने के बाद राजीनामे की सशर्त पर जमानत स्वीकार करी थी। वहीं पूरे प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी सोसायटी का पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद सैनी ने पुलिस पर राजनैतिक दबाव बना कर मामले को अनुसंधान पर डलवा दिया। वहीं जयपुर वेस्ट के एडीशनल डीसीपी रतन सिंह ने अपनी जांच पूरी कर डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता को सौंप दी। जहां से झोटवाडा एस एच ओ गुरु भूपेंद्र सिंह ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार रात को एक आरोपी बंशीलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।