सादुलपुर, hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य) समसा कार्यालय भक्कड परिसर मे चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तृतीय चरण का समापन सीबीईओ बबलेश शर्मा की अध्यक्षता व एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर एडीपीसी ने संभागियों से शिविर का फीड बैक लिया एवं शिविर में सीखे गए कौशलों का शैक्षिक उन्नयन में समुचित उपयोग के निर्देश दिए तथा नामांकन अभिवृद्धि एवं ड्रॉप आउट बच्चों को पुन: विद्यालय से जोडने हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। बबलेश शर्मा ने ब्लॉक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के घटकों पर पूरे मनोबल से कार्य करने का सुझाव दिया।
एसीबीईआ प्रथम ने नई शिक्षा नीति के शैक्षिक परिपेक्ष्य मे इस प्रशिक्षण का महत्व बताया तथा शिविर के सभी सहयोगियों एवं केआरपी का आभार प्रकट किया इस अवसर पर कमल कुमार, कृष्णदत्त शर्मा, डॉ. गोपीकृष्ण, कलावती खीचड, रामनिवास जांगिड़ तथा आरपी विजय कुमार वर्मा प्रदीप कुमार अशोक सहारण, विजय कुमार, आर्य सौरभ जांगिड, मदन लाल स्वामी, अचल कुमार, एफएलएन की नई शिक्षा नीति के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में नवाचारों पर आधारित शिक्षण विधियों के बारे में संभागियों को प्रशिक्षित किया। शिविर के प्रथम चरण में 195 द्वितीय चरण मे 203 एवं तृतीय चरण में 199 कुल 597 संभागी उपस्थित रहे। मंच संचालन देवदास स्वामी ने किया।