हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता आपके कदम चूमेगी। इस युक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है बेसिक पी.जी. कॉलेज, बीकानेर के पूर्व विद्यार्थी अभिषेक रंगा ने, जिसका देश के प्रतिष्ठित परमाणु अनुसंधान केन्द्र भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में सांइटिस्ट के पद पर चयन हुआ है। बीकानेर निवासी रामकुमार रंगा व लक्ष्मी देवी रंगा के पुत्र अभिषेक रंगा ने इसके लिए आयोजित हुई परीक्षा में नौवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अभिषेक रंगा की इस उपलब्धि पर पूरे बीकानेर शहर में हर्षोल्लास का माहौल है।
रंगा ने अपनी ग्रेजुएशन एवं पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई बेसिक पी.जी. महाविद्यालय से ही पूर्ण की है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि अभिषेक रंगा की शुरू से ही कुछ बड़ा करने की चाहत थी जिसके लिए उसने बहुत मेहनत की। अंततः उसने देश के प्रतिष्ठित परमाणु अनुसंधान केन्द्र भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंन्टर में सांइटिस्ट के पद पर चयन होकर परिवार, समाज और जिले के साथ-साथ बेसिक पी.जी. महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। इसी उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिवार द्वारा अभिषेक रंगा को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमेन रामजी व्यास ने बताया कि कठोर परिश्रम व लगन से पढाई करने पर सफलता निश्चित तौर पर हासिल हो जाती है। व्यास ने कहा कि अभिषेक रंगा का परिवार शुरू से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रहा है। अभिषेक रंगा भी अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को श्रेय देते हैं।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यगण इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, वासुदेव पंवार, माधुरी पुरोहित, प्रभा बिस्सा, विकास उपाध्याय, अजय स्वामी, शालिनी आचार्य, प्रेमलता व्यास, हितेश पुरोहित, पंकज पाण्डे, खुशबू शर्मा, कृष्णा व्यास, जाह्नवी पारीक, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि उपस्थित रहे।