Share

शिक्षा के साथ नवाचार विद्यार्थी जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि: डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित

 

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                  बीकानेर।  बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा रसायनविज्ञान, प्राणिविज्ञान, जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान पर आधारित तीन दिवसीय ‘‘विज्ञान में यात्रा: प्रयोग और उससे परे’’ विषय पर एक विशेष विज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, प्राचार्य, राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर, विशिष्ट अतिथि  राजेश रंगा, प्रधानाचार्य, नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल, महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन  रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है जिसमें वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। डॉ. पुरोहित ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन भी किया। आज कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट, पोस्टर, मॉडल और विज्ञान व तकनीकी के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक से चलने वाली जेसीबी, नकली दूध की पहचान करना, लावा लैम्प प्रदर्शन, थ्री-डी होलोग्राम, हरी नीली ज्वाला, आसुत जल का निर्माण, टिंडल प्रभाव, आवर्त सारणी त्रिविम, टेस्ला कॉईल, वायरलैस पावर ट्रांसफर, वैक्यूम क्लीनर, ग्रीन सिटी, स्मार्ट सिटी आदि को प्रस्तुत किया गया। डॉ. पुरोहित ने यह भी बताया कि इस तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला में बीकानेर शहर के सीनियर सैकण्डरी स्तर के विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यशाला के प्रथम दिन सीनियर सैकण्डरी स्तर के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा उपस्थित अनेक अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थिति अतिथियों ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान से संबंधित यंत्रों व मॉडल को देखकर विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि साफ झलक रही है। विद्यार्थियों द्वारा मॉडल की व्याख्या भी बहुत ही स्पष्ट ढंग से की गई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है तथा महाविद्यालय के व्याख्यातागण भी इनके अध्ययन के प्रति गंभीर हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल बेहतर हैं जो विद्यार्थियांे की वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हैं। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  रामजी व्यास एवं प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा उपस्थित अतिथियों तथा विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों से पधारे हुए विद्यालय प्रतिनिधियों को उपरना एवं स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, माधुरी पुरोहित, प्रभा बिस्सा,  प्रेमलता व्यास,  शालिनी आचार्य,  प्रीति पुरोहित, खुशबू शर्मा, समीक्षा हर्ष, जाह्नवी पारीक, सीमा शर्मा, संध्या बिस्सा, सीताराम प्रजापत, हितेश पुरोहित, मनमथ केवलिया, पंकज पाण्डे,  कृष्णा व्यास,  शिवशंकर उपाध्याय, राजकुमार आचार्य आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page