Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। आज बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में डिजिटल ई-लाइब्रेरी के अद्यतन और पुनः उद्घाटन का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  रामजी व्यास, श्री हरिशंकर आचार्य, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने नवीन उपकरणों एवं अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित ई-लाईब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि ई-लाईब्रेरी के इस नए संस्करण में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों के साथ शैक्षणिक संसाधनों का समृद्ध संग्रह प्रदान किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है।

 

डॉ. पुरोहित ने बताया कि इस ई-लाईब्रेरी में पाठ्यपुस्तकों, शोध-पत्रों, पत्रिकाओं और संदर्भ सामग्री का डिजिटल संग्रह, जिसे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ऑडियोबुक्स, शैक्षिक वीडियो और इंटरेक्टिव कंटेंट उपलब्ध है, जो छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाएंगे। इतना ही नहीं तेज और सुविधाजनक नेविगेशन के साथ उपयोगकर्ताओं को विषयवस्तु खोजने में आसानी हो इसके लिए हाईटेक वाई-फाई की व्यवस्था की गई है। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य ने आगामी योजना बताते हुए कहा कि आने वाले समय में ई-लाइब्रेरी को और अधिक शैक्षिक संसाधनों और तकनीकी नवाचारों से लैस किया जाएगा। इसके माध्यम से महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों को वैश्विक स्तर की शैक्षणिक सेवाएं प्रदान करना है।

 

हरिशंकर आचार्य ने छात्रांे को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्रों और विद्वानों के लिए यह ई-लाईब्रेरी ज्ञान की अपार संभावनाओं के द्वार खोलती है। डिजिटल युग में शिक्षा और अनुसंधान के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह अद्यतन ई-लाईब्रेरी न केवल शिक्षण और अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के लिए एक मजबूत बौद्धिक मंच भी तैयार करेगी। डिजिटल माध्यम से अधिक संसाधनों की उपलब्धता छात्रों को अपने शैक्षिक और शोध उद्देश्यों को बेहतर तरीके से पूरा करने में सहायता करेगी।

रामजी व्यास ने इस प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि अद्यतन हाईटेक वाचनालय का शुभारंभ गौरवपूर्ण है और यह गौरव इसलिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि इस ई-लाईब्रेरी का पुनः उद्घाटन बेसिक के ही पूर्व एल्युमिनी श्री हरिशंकर आचार्य जो कि वर्तमान में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पद पर पहुँच चुके हैं, के कर-कमलों से हो रहा है। ई-लाइब्रेरी की स्थापना प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की परिकल्पना की दिशा में बेहतरीन प्रयास है। श्री व्यास ने कहा कि ई-लाईब्रेरी का यह अद्यतन संस्करण महाविद्यालय को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा और छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाएगा।

कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा मुख्य अतिथि हरिशंकर आचार्य को स्मृति चिह्न एवं उपरना भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा,  वासुदेव पंवार, डॉ. नमामीशंकर आचार्य,  माधुरी पुरोहित,  प्रभा बिस्सा,  प्रेमलता व्यास,  शालिनी आचार्य,  प्रीति पुरोहित,  खुशबू शर्मा, समीक्षा हर्ष, जाह्नवी पारीक, सीमा शर्मा,  संध्या बिस्सा, सीताराम प्रजापत, हितेश पुरोहित,  मनमथ केवलिया, पंकज पाण्डे,  कृष्णा व्यास, शिवशंकर उपाध्याय आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page