hellobikaner.in

Share
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,  www.hellobikaner.in, बीकानेर ।  रेल  में यात्रा करते वक़्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपकी एक छोटी सी भूल या लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। रेलवे अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है।
बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए 14 से 21 जून तक चलाए जा रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में सोमवार को 437 व्यक्तियों से 176,540 रूपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए।
इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 22 और आरपीएफ के 04 स्टाफ सम्मिलित रहे जिन्होंने मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर के साथ लालगढ़- फलौदी -लालगढ़ रेलमार्गों पर 22 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई । चेकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 437 मामले पकड़े गए जिसे जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 1,76,540 वसूले गए।
इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 116 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 301 प्रकरणों में 1,59,420 रुपए की आय हुई। इस तरह एक दिन में मंडल को 738 मामलों से टिकट चेकिंग में कुल 335960 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page