बीकानेर,। कोलायत सरोवर के सौंदर्यकरण से संबंधित डीपीआर भारत सरकार को भिजवाई जाएगी। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि यह कार्य अतिशीघ्र किया जाए, जिससे भारत सरकार के ‘स्वदेश दर्शन’ अथवा अन्य किसी प्रोजेक्ट के तहत राशि स्वीकृति के लिए डीपीआर भिजवाई जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर जिले में ‘सेंड ड्यूंस’ बाहुल्य सरकारी भूमि का चिन्हीकरण किया जाए। इसके लिए उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान जिले में पर्यटन इकाईयां स्थापित करने से संबंधित एमओयू के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। ऊंट उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा कहा कि आगामी उत्सव की तैयारियां समय रहते कर ली जाएं तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
राजस्थान दिवस पर हो भव्य कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। कार्यक्रम राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत हों। इनमें अधिक से अधिक लोक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राजस्थान दिवस के अवसर पर झांकी तैयार करने, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या आयोजन के संबंध में फीडबैक लिया तथा कहा कि झांकी तैयार करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाए।
दोबारा तैयार होगा ट्यूरिस्ट मैप ब्रोशर
जिला कलक्टर ने जिले का ट्यूरिस्ट मैप ब्रोशर दोबारा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें पर्यटन के समस्त पहलुओं को शामिल किया जाए, जिससे बीकानेर की समृद्ध विरासत की जानकारी पर्यटकों को मिल सके। उन्होंने विभाग की वेबसाइट को लगातार अपडेट करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, सहायक निदेशक (पर्यटन) भारती नैथानी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, जिला पर्यटन विकास समिति के सदस्य विनोद भोजक, लोकायन के गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।