बीकानेर hellobikaner.com प्रदेश में शिक्षा के हालातों का एक उदाहरण सामने आया है। गुसांईसर गांव के सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों ओर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। आक्रोशित विद्यार्थियों ओर अभिभावकों ने मंगलवार सुबह स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।
ताला लगाने के बाद विद्यार्थियों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक लगाने की मांग की। इस दौरान स्कूल स्टाफ को भी स्कूल के अंदर नही जाने दिया और अभिभावक विद्यार्थियों के साथ स्कूल गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए।
विद्यार्थियों ओर अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में मात्र चार शिक्षक ही कार्यरत है और विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है।