Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,आपदा प्रबंध एवं सहायता विभाग मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले इसके लिए अधिकारी सजगता से कार्य करें। सूखे, अकाल से प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र मनरेगा में रोजगार व अकाल राहत कार्यों, पशुओं के लिए चारे व पानी के पुख्ता बंदोबस्त करें।
मेघवाल मंगलवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी गौशाला, अकाल राहत कार्यों, मनरेगा में रोजगार में जरूरतमंद लोगों की स्थिति का सही जायजा लेकर राहत कार्य शुरू करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है। अधिकारी गरीब को गणेश मानकर उनको पात्रता के अनुसार इमदाद करें। विभिन्न छात्रवृतियों से वंचित विद्यार्थियों को 31 जनवरी 2019 तक आवश्यक रूप से छात्रवृति तथा विधवा, वृद्धावस्था पेंशन के साथ पालनहार योजना में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विधवा व वृद्धावस्था पेंशन रूपये 500 से बढ़ाकर साढ़े सात सौ तथा साढ़े सात सौ से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी बढ़ी हुई पेंशन पात्र लोगों को दिलवाने का कार्य तत्परता से करें।
मास्टर भंवर लाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सभी छात्रावासों, नारी निकेतन, किशोर व बाल गृह, बालिका गृह का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करें तथा उनमें व्याप्त कमियों को तत्काल दूर करें। छात्रावासों के विकास में सरकार के साथ दानदाताओं व भामाशाहों का भी सहयोग लें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, डाॅ.सविता बेन अम्बेडकर अन्तरजातीय विवाह योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत आर्थिक सहायता, अनुप्रति योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना एवं सुखद दाम्पत्य जीवन योजना की प्रगति की जानकारी ली तथा सभी योजनाओं में विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती सुशीला सींवर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने, पेंशन प्राप्ति के लिए औपचारिकताओं को कम करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर यशपाल गहलोत ने भी आवश्यक सुझाव दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने बैठक में बताया कि वितीय वर्ष 2017-18 में जिले की 8 तहसीलों में हुई आगजनी की घटनाओं में 93 प्रभावित परिवारों को 21 लाख 16 हजार रुपए की सहायता राशि सीधे ही उनके खातों में राशि हस्तान्तरित कर सहायता प्रदान की गई। वितीय वर्ष 2018-19 में अब तक आगजनी के 57 प्रकरणों में 14.87 लाख की सहायता राशि पीड़ितों के खतों में आॅन लाइन जमा करवाते हुए भुगतान करवा दिया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 31 दिसम्बर 2018 तक 3203 विद्यार्थियों को 525.40 लाख रुपए का सहयोग किया गया है। इनमें उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, डाॅ.अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (सामान्य वर्ग) के विद्यार्थी शामिल है। पालनहार योजना में अनुसूचित जाति के 918, अनुसूचित जन जाति के 34 व अन्य जाति के 3993 लोगों को लाभान्वित किया गया। बी.पी.एल परिवार की पुत्रियों के विवाह के लिए 28 कन्याओं को तथा अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार, उत्पीड़न के प्रकरणों में 95 पात्र लोगों को 46.88 लाख रुपए की सहायता दी गई। नारी निकेतन की अधीक्षक श्रीमती शारदा चैधरी ने बताया कि नारी निकेतन में 8 महिलाएं व एक बालिका, बालिका गृह में 14 बालिकाएं, शिशुगृह में 6 शिशु, किशोरगृह में 13 किशोर प्रवास कर रहे हैं। ’’सेफ्टी आॅफ पैलेस के लिए टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर 10 लाख की लागत से कार्य की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उप खंड अधिकारी मोनिका बलारा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मेघवाल का स्वागत-मेघवाल का सर्किट हाउस पहुंचने पर शशिकला राठौड़, सरस्वती लेघा, राज भटनागर, सुनीता गौड़,  सुषमा बारूपाल सहित महिलाओं ने तलवार भेंटकर, शाॅल ओढ़ाकर व साफा पहना कर स्वागत किया। पूर्व पार्षद श्याम तंवर, डाॅ.तनवीर मालावत सहित बड़ी संख्या में पार्षदों व गणमान्य लोगों ने मेघवाल का स्वागत किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page