बीकानेर। राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा और शिवशक्ति परिवार की ओर से आज प्रेम रतन सेवग सभागार मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, श्रमिक कार्ड, वृद्धा/विधवा पेंशन, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाये गये, इसके अलावा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई । शिविर का उद्धाटन बीकानेर के प्रथम नागरिक नारायण चोपड़ा ने किया । इस अवसर पर आयोजित उद्धाटन समारोह मे उन्होने कहा कि सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से इस तरह के शिविर आम जन तक पहुचने का सुगम मार्ग है । मुख्य अतिथी पूर्व महापौर भवानी शंकर शमा ने इस अवसर पर कहा कि इस शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी से केवल शाकद्वीपीय ब्राह्मण ही नही बल्कि बीकानेर के समस्त समाज के लोग इस षिविर से लाभान्वित हो रहे है ।
कर्मचारी नेता व विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष भंवर पुरोहित, पार्षद प्रेमरतन जोशी कन्हैया लाल जोशी और ज्ञानमल सेवग ने इस अवसर पर सम्बोधित किया । इससे पूर्व महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री संजय शर्मा ने किया, पधारे आगन्तुको का आभार पूर्व महासचिव आर के शर्मा ने ज्ञापित किया । कार्यक्रम मे विकास शर्मा, रविन्द्र शर्मा, मनोज भोजक, मनोज शर्मा, अशोक शर्मा पुरूषोतम सेवक, गिरधर पण्डित शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, सत्यनारायण शर्मा, किशन कुमार सेवग, बनवारी पाण्डे, कामिनी भोजक, दुर्गा शर्मा सहित महासभा की पूरी टीम उपस्थित थी।