हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर में सट्टे का व्यापार परवान पर चल रहा है। सट्टे का व्यापार करने वाले पुलिस से बचने के लिए पहले तो अलग अलग स्थानों पर छुप छुप कर अपना व्यापार किया करते है यह तरीका आज भी चलन में है लेकिन जब से स्मार्ट फ़ोन का चलन बढ़ा है सट्टे के व्यापारी नया तरीका अपना रहे है।
सट्टे के व्यापारी अपने ग्राहकों को एक आई डी उपलब्ध करवा देते है जिससे एक ऑनलाइन लिंक क्रियेट हो जाता है। फिर एक वेबसाइट पर ग्राहक कई प्रकार के खेलों पर सट्टा खेल सकते है। जिसमे क्रिकेट, कसीनों, ताश सहित कई अन्य खेलों पर आराम से सट्टा किया जा सकता है।
सट्टे के व्यापारी ग्राहकों से रिचार्ज के नाम पर एक राशी लेते है उसके बाद ग्राहक के अकाउंट में रुपए आ जाते है फिर ग्राहक आराम से उन रूपये से ऑनलाइन सट्टा खेलता है। इसके लिए सट्टे के व्यापारियों और ग्राहकों को कही छुपने की जरुरत नहीं पड़ती आम जिन्दगी में फोन का इस्तेमाल करते करते यह काम किया जा सकता है। जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अनेक युवा इसका शिकार हो रहे है
इस नए तरीके के सट्टे के खेल की शहर के अनेक युवकों को इसकी लत लग चुकी है क्युकी अब यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है की कौन कौन इसकी गिरफ्त में आ गया है। हर व्यक्ति के पास आज कल मोबाइल है वो कभी भी कही से आराम से सट्टे पर दाव लगा सकता है।
मार्केट में ऑनलाइन सट्टे खेलने की कई वेबसाइट चल रही है। बीकानेर में भी इन वेबसाइट को चलाने का काम चल रहा है। किसी ने खुद संपर्क करके अकाउंट बना लिया तो किसी ने किसी के माध्यम से अकाउंट बनवा लिया।
बीकानेर पुलिस निरंतर सट्टेबाजी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन अब इस तरह के नए तरीकों को रोकने के लिए पुलिस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्युकी सट्टेबाजी करवाने वाले व्यापारी इस व्यापार को बड़ी होशियारी से चला रहे है।
शहर के युवकों को इसकी गिरफ्त से रोकने के लिए प्रसाशन को कुछ बड़े कदम उठाने की जरुरत है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है की नए ग्राहकों को आई डी कम या मिनिमम रिचार्ज और बैलेस पर दी जा रही है जिससे इसका चलन धीरे धीरे बढ़ने लगा है।
हालाँकि सट्टे के खेल को रोकने के लिए पुलिस आये सट्टे की बुक पर धर पकड़ कर रही है। आई पी एल पर सट्टेबाजी करते हुए पुलिस ने अनेकों कार्यवाई की है। लेकिन इस ऑनलाइन आई डी से अनेकों खेलों पर सट्टा किया जा सकता है। इस नए तरीके से चल रहे सट्टेबाजी के खेल को रोकने के लिए पुलिस को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।