hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के मैकेनिकल विभाग में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र भरत श्रीमाली ने आई.आर.  सेंसर अर्दुइनो का प्रयोग करते हुए स्वचालित रोडलाइट सिस्टम बनाया हैl

 

इस सिस्टम के उपयोग करने पर  जब भी कोई वाहन  रोड से गुज़रेगा तो उसके सौ मीटर आगे तक की रोड लइटें स्वतः ही जल जाएँगी और वाहन के गुज़र जाने के बाद स्वतः बंद हो जायेंगी l “ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है” सिद्धांत से प्रेरणा ले ईसीबी के इस छात्र का यह छोटा सा प्रयास ऊर्जा बचत के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है l

राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी, बीकानेर में …

छात्र भरत ने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि शहरों में कई सड़कें ऐसी है जहाँ पर आवाजाही कम रहती है, वहाँ नगण्य मात्र वाहनों के लिए भी अनावश्यक रोडलाइट जलती रहती है जिससे बिजली का अपव्यय होता है l इस उपकरण के जरिये होने वाली बचत से कई गरीब परिवारों के घरों को रोशन किया जा सकता  है । इस उपकरण की वर्तमान लागत 650 रूपए आयी है l अधिक मात्त्रा में उत्पादन करने पर इसकी लागत काफी कम होने का अनुमान है l

बीकानेर में कोरोना कहर जारी, पहली रिपोर्ट में इन 265 मरीज क्षेत्रो से आए सामने

उपकरण शहरों में यहाँ लगाया जा सकेगा

रेजिडेंशियल सोसाइटीज में जहाँ पर रोड लाइट्स बेवजह जलती रहती है I कई छोटी छोटी कॉलोनी, शहर की सडकों पर, पब्लिक पार्क अथवा गार्डन में l ऐसे राष्ट्रीय या राज्य हाईवे जहाँ वाहनों का आवागमन कम हो l

बीकानेर : करणीमाता मंदिर के कपाट 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे, ऑन लाइन दर्शन….

प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामू ने छात्र को इस नवाचार के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे ही निरंतर कार्य करने के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया l  विभागाध्यक्ष डॉ सी. एस. राजोरिया ने बताया की ईसी बी इस प्रकार के नवाचारों में हमेश अग्रणी रहा है और आगे भी इसी प्रकार के समाजोपयोगी कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत  रहेगा l  महाविद्यालय के  डॉ नवीन शर्मा  एवं डॉ धर्मेंद्र सिंह ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी और ऐसे ही आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीl

About The Author

Share

You cannot copy content of this page