हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,बीकानेर, hellobikaner.com । पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर को पत्र लिखकर पंचायत समिति बीकानेर के ग्राम केसरदेसर बोहरान में पूर्व में बने नलकूप खराब होने व पानी के संकट के कारण विभाग द्वारा नया नलकूप स्वीकृत करके कार्य स्थल पर कार्य भी शुरू किया।
स्वीकृत नया नलकूप केसरदेसर बोहरान के नाम से स्वीकृति थी, बिना आदेश को निरस्त किए पड़ौसी गांव केसरदेसर गंगागुरान में कार्य शुरू कर दिया। बाद में यह जानकारी केसरदेसर बोहरान के ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध किया जिसके बाद भाटी ने संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को सूचित किया जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया कि केसरदेसर बोहरान में शीघ्र ही नलकूप का कार्य शुरू कर देंगें।
बार-बार आश्वासन देने के बाद भी करीब 5 माह का समय निकाल दिया केसरदेसर बोहरान के ग्रामीण व पशुधन प्यासे बैठे हैं। इस संबंध में भाटी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को भी अगवत कराया हैं। भाटी ने इस संबंध में संभागीय आयुक्त के साथ पूर्व में हुई बैठक में जिलाधीश बीकानेर की उपस्थिति में इस बाबत् शिकायत की और तब आश्वस्त किया शीघ्र संबंधित अधिकारियों से बात कर स्वीकृत स्थान पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी केसरदेसर गंगागुरान में नलकूल स्थापित करने के कारण भाटी का घेराव प्रस्तावित है।
देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय बीकानेर का दिनांक 04.04.2023, मंगलवार को घेराव करेंगें ।