मनोरंजन डेस्क : 2007 में आई Bhool Bhulaiyaa फिल्म के अन्दर मंजूलिका का किरदार इतना मशहूर हुआ की इस किरदार को निभाने वाली विद्या बालम को लोग मंजूलिका के नाम से पुकारने लगे। अब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर मंगलवार को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी समेत शो के अन्य कई सितारों ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जाहिर तौर पर इस फिल्म को पहली फिल्म के साथ कंपेयर किया जाएगा, लेकिन फिल्म के ट्रेलर को लेकर पब्लिक का रिस्पॉन्स कैसा है और क्या ये फिल्म जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी? आइए जानते हैं।
कैसा है ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर?
पहली फिल्म की तुलना में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 में हॉरर का डोज थोड़ा बढ़ाया गया है। हालांकि उसे बैलेंस करने के लिए कॉमेडी का लेवल भी बढ़ाने की कोशिश की गई है लेकिन उसका जादू दर्शकों पर कितना चल पाएगा ये वक्त के साथ ही बता चलेगा। पिछली फिल्म में मंजूलिका असल में एक साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम थी लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार अनीज बज्मी असली भूतों की कहानी लेकर दर्शकों को डराने और हंसाने का प्रयोग करने वाले हैं। फिल्म में चुड़ैल का पैर उल्टे करने वाला सीन रोंगटे खड़े कर देता है। इसी तरह के अन्य कई सीन ट्रेलर में दिखाए गए हैं जो काफी डराने वाले लगते हैं।
कार्तिक-कियारा की जोड़ी करेगी कमाल
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार नजर आई है जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे। दोनों का ग्लैमर पर्दे पर कमाल का लगा है। कार्तिक आर्यन एक ठग बाबा के रोल में हैं वहीं कियारा आडवाणी एक ठाकुर लड़की के रोल में हैं जो पॉजेज्ड हवेली के मालिक परिवार के यहां रहते हैं। मंजूलिका वाला चैप्टर पहले की तरह ही रखने की कोशिश की गई है लेकिन पुरानी कहानी के किरदारों को जोड़ते हुए इसमें नयापन भी लाया गया है।
ट्रेलर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?
ट्रेलर देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ज्यादातर लोग फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार को मिस करते दिखाई पड़े और कमेंट सेक्शन में लिखा कि अगर अक्षय कुमार होता तो ज्यादा मजा आता। हालांकि कार्तिक आर्यन को चाहते वालों की क्रेजीनेस अलग ही लेवल पर दिख रही है। लोगों को ट्रेलर पसंद आया है और कमेंट सेक्शन में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रही है।