हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के भुजिया और नमकीन से पूरे विश्व में बीकानेर की पहचान आज भी कायम है। इसमें कई कम्पनियों का योगदान रहा है उसमें से एक योगदान बीकानेरवाला ब्रांड का भी रहा है।
बीकानेरी भुजिया और नमकीन के साथ बीकानेर की मिठाई भी बाहर के लोगो को बहुत पसंद आती है। त्योहारों पर बीकानेर के भुजिया, मिठाई और नमकीन लोग ज्यादा पसंद करते है।
इसमें से एक बड़े उद्योगपति के निधन से बीकानेर में शोक की लहर फैल गई है। बीकानेरवाला ब्रांड की स्थापना करने वाले केदार अग्रवाल का निधन हो गया।
केदार अग्रवाल के निधन पर कई नेताओं ने दुःख जताया, केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने भी आपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए संवेदना जताई है।
‘बीकानेरवाला’ के नाम से उद्योग जगत में संसदीय क्षेत्र बीकानेर को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले श्री केदारनाथ अग्रवाल जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है।
उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शाँति! pic.twitter.com/UnbxagGig3
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) November 14, 2023