Share

हैलो बीकानेर,(उमाशंकर शर्मा/अविनाश आचार्य),तारानगर। जहां एक ओर बेटी को हमारा समाज बोझ समझकर उससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगा रहता है वहीं तारानगर के एक पिता ने एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए अपनी पुत्री की शादी के उपलक्ष में पुत्री को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धून के साथ बिंदौरी निकाली। कस्बे के वार्ड नम्बर 25 निवासी ठेकेदार सत्यनारायण शर्मा ने अपनी एडवोकेट बेटी सत्यपूजा की शादी बीकानेर निवासी चंद्रप्रकाश ओझा के पुत्र प्रतिक ओझा(दवा कंपनी अधिकारी) के साथ 29 नवम्बर,बुधवार को होनी है। आपको बता दे कि ठेकेदार शर्मा ने अपनी पुत्री एडवोकेट सत्यपूजा की शादी के कार्ड में भी उक्त बिंदौरी का विवरण प्रकाशित किया है। पिता सत्यनारायण शर्मा ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया की मैंने अपनी चारो पुत्रियों की शादी धूमधाम व अलग शानदार ढंग से करने का सपना देखा। ये बेटियों का भाग्य कहूँ या मेरा सौभाग्य की मेरे घर बेटियां पैदा हुई। एडवोकेट सत्यपूजा ने बताया कि मेरा सपना है कि मैं जज बनकर समाज की सेवा करूं। शर्मा परिवार द्वारा पुत्री की निकाली गई बिंदौरी को लोगो ने अनूठी मिसाल बताते हुए जगह जगह स्वागत किया। बिंदौरी के दौरान सत्यपूजा के दादा बंशीधर शर्मा, ताऊ श्यामसुन्दर, चाचा वैद्य जयप्रकाश, महेंद्र कुमार, भाई अनिल शर्मा के अलावा ऋषिकुमार, विजय कुमार, इंद्र कुमार, नन्दलाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page