hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर की नयाशहर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए दुपहिया वाहन चोरी की वरदाता का खुलासा किया है। इस खुलासे में पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाईकिल सहित  दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने बताया की पुलिस वाहन चोरी की हो रही वारदातों के खुलासा बाबत श्रवणदास संत आर.पी.एस वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर के निकट सुपरविजन में विक्रम तिवाडी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

 

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनिकी साक्ष्यों का संकलन एवं आसूचना संकलन कर वाहन चोरी की वारदात करने वाले व्यक्तियो को चिन्हित किया जाकर निगरानी रखते हुए दो आदतन व शातीर चोर प्रकाश नायक पुत्र शंकरराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी चाण्डासर पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर व उसके साथी बाबूलाल पंचारिया पुत्र नेमीचन्द जाति पंचारिया ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी कुम्हारो का मोहल्ला फोर्ट रोङ गजनेर पुलिस थाना गजनेर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से प्रकरण हाजा में चोरी किया गया मोटरसाईकिल एच.एफ डिलेक्स चैचिस नम्बर MBLHAR237J4G03973 को जब्त किया गया तथा 04 अन्य मोटरसाईकिल को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया।

प्रकरण का विवरणः परिवादी राजकुमार द्वारा दिनांक 22.05.2024 को रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै मेरी पत्नी को दिखाने कोठारी अस्पताल गया। वहा पर मैने मेरी मोटरासाईकिल एचएफ डिलक्स रेड ब्लेक नम्बर आरजे 07 सीएस 8464 को 01.40 पीएम पर अस्पताल के बाहर खड़ी की थी कुछ समय बाद अस्पताल से बाहर आकर मोटरसाईकिल को देखा तो मुझे मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली। किसी व्यक्ति ने चोरी कर ली। वगैरा वगैरा पर मकुदमा नम्बर 153/2024 धारा 379,34 भादंसं में दर्ज कर अनुसंधान सुरेश कुमार यादव सउनि के सुपुर्द किया गया।

 

तरीका एवं वारदातः– गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानो द्वारा जहां पर अधिक मोटरसाईकिल खड़ी रहती है वहा पर रैंकी की जाती है तथा मोटरसाईकिल खड़ा करने वाला व्यक्ति मोटरसाईकिल से दुर होते ही एक मुल्जिम उस व्यक्ति की वॉच करता है और दुसरा मुल्जिम मोटरसाईकिल का प्लंग निकालकर या मास्टर चाबी लगाकर स्टार्ट कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है और फिर नशा करने के लिए मोटरसाईकिलो को ग्रामीण ईलाको में ले जाकर बेच देते है।

 

कार्यवाही करने वाली टीम में विक्रम तिवाडी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, सुरेश कुमार यादव,  जगदीश, नरेश कुमार, केसराराम शामिल थे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page