बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज एक साथ 26 पॉजीटिव मरीज सामने आए है। जिसकी पुष्टि एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य शैतान सिंह राठौड़ ने की। बता दें कि गुरुवार को 6 संक्रमित मिले थे। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 178 पहुंच चुका है, जिसमें 8 की मौत हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने को बताया कि आज मिले संक्रमित मरीजों में से सात केस सींथल के हैं। इसके अलावा बीकानेर में हाल ही में कोरोना से हुई कैंसर रोगी की मौत के संपर्क में आने से दस जने संक्रमित हुए है। इसी तरह बापू कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद नगर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र के एमएम स्कूल के पास, गायत्री मंदिर, मोहल्ला चूनगरान, बेनीसर बारी, महावीर कॉलोनी, सुदर्शन नगर क्षेत्र से संक्रमित मरीज मिले हैं। बीकानेर में अब कोरोना संक्रमण के कुल 178 मामले सामने आ चुके हैं।