Share

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री तथा जिला कलक्टर ने शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बड़ा बाजार घूमचक्कर को देखा और वहां पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गौतम ने बताया कि घूम चक्कर में दो स्थानों पर शौचालयों का निर्माण मंगलवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक शौचालय तो मुख्य बाजार में घूमचक्कर पर ही किया जाएगा तथा दूसरा महिला और पुरुषों के लिए पृथक पृथक शौचालय का निर्माण घूमचक्कर स्थित देवस्थान की भूमि में करवाया जाएगा, साथ ही यहां तरतीब से वाहन खड़े रहे इसके लिए यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की जाएगी।

चाय पट्टी मैं सड़क और नाली निर्माण-
ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला ने शहर की चाय पट्टी में पैदल चलकर सड़क और नालियों की स्थिति को देखा तथा निर्देश दिए कि चाय पट्टी का अपना एक सांस्कृतिक महत्व है। यहां वर्षों से लोग अल सुबह ही पहुंच जाते हैं और अपनी मनपसंद मिठाई और नमकीन का नाश्ता करते हैं। यह क्रम सुबह 6 से लेकर शाम 7 से 8 बजे तक चलता रहता है। इस पूरे क्षेत्र में सड़क का निर्माण बॉल टू बॉल किया जाएगा और नालियों की भी मरम्मत आदि इस तरह से किया जाएगा कि बरसात के समय में यहां पानी एकत्रित न हों। पूरे भ्रमण के दौरान शहर के अंदरूनी भाग में डाॅ.  बी डी कल्ला तथा जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम का लोगों ने बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस दौरान आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे एवं महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के उपकुल सचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page