बीकानेर hellobikaner.in श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर गाँव में स्थित पूनरासर हनुमान बाबा का के मंदिर में शरद पूर्णिमा के दिन भव्य मेले का आयोजन होता है। काफी संख्या में पूनरासर बाबा के भक्त इस दिन दर्शन के लिए पूनरासर धाम पहुँचते है। हालाँकि कोरोना महामारी के चलते भादवा माह में आयोजित होने वाला मेला इस बार भी आयोजित नहीं हो पाया था।
अब पूनरासर मंदिर में शरद पूर्णिमा पर भी आम भक्तों के दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है। मेले में जहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, वहीं शरद पूर्णिमा पर भी हजारों भक्त दर्शन के लिए आते रहे हैं। यह लगातार दूसरी शरद पूर्णिमा है जब हनुमान भक्तों को घर से ही दर्शन करने होंगे।
पूनरासर हनुमान मंदिर पुजारी ट्रस्ट ने निर्णय लेते हुए 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर आम भक्तों को प्रवेश नहीं देने का निर्णय किया है। मंदिर पुजारी व प्रबंधन से जुड़े भक्त ही शरद पूर्णिमा की विशेष पूजा करेंगे। पुजारी ट्रस्ट के मनोज बोथरा ने बताया कि प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार मेले को स्थगीत करने का निर्णय किया है।
मेले के दौरान केवल पुजारी परिवार एवं सेवादार व्यक्तियों की उपस्थिति ही मंदिर प्रांगण में रहेगी। इस दौरान मंदिर धर्मशाला एवं भोजनशाला भी बंद रखी जाएगी एवं इस संबध में जिला कलेक्टर, एसडीएम को पत्र देकर भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने की मांग की गई है।