जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में कहा कि विधानसभा सत्र के समाप्ति के बाद शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में राजनीतिक आधार पर दुर्भावनावश किए गए तबादलों से प्रताड़ित शिक्षकों के साथ न्याय किया जायेगा।
डोटासरा प्रश्नकाल में विधायक द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बीस पिं्रसिपल के तबादलों में 7 प्रधानाध्यापक के तबादले प्रशासनिक कारणों एवं राज्य के हित में किए गए थे। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ कस्बे में प्रिंसिपल के हुए तबादले पर पुलिसकर्मियों द्वारा प्रधानाध्यापक एवं छात्राओं की मारपीट की गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को दिखवाया गया है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि संबंधित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा।
इससे पहले शिक्षा राज्य मंत्री ने विधायक हरीश मीना के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र उनियारा, जिला टोंक में गत 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र से बाहर किये गये अध्यापकों के स्थानान्तरणों का नामवार, विद्यालयवार एवं विषयवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग अन्तर्गत शिक्षकों के स्थानांतरण प्रशासनिक, स्वैच्छिक, पारस्परिक एवं राज्य हित के आधार पर विधान सभा क्षेत्र उनियारा, जिला टोंक से बाहर स्थानान्तरण किये गये है।