बीकानेर hellobikaner.in कल शाम को सोहनकोठी के पास युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले के बाद उपजे विवाद के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तेजकरण गहलोत पर हमला करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कल विवाद के बाद आज बीकानेर बंद का आह्वान किया गया था।
पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस टीम ने हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए धोबी तलाई निवासी मोहम्मद जफर और नेपाल के रहने वाले और हाल में हैड पोस्ट ऑफिस के पीछे दारासिंह के मकान में किराये पर रहने वाले टीकाराम स्वार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों और घटना के बारे में पुछताछ कर रही है।
इस सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंद के दौरान करीब 50-60 लोग कसाई बारी के अंदर जबरन दुकाने बंद करवाने के लिए पहुंच गए। जब दुकानदारों और पुलिस टीम ने उन्हे समझाने का प्रयास किया तो आंदोलनकारियों ने पुलिस टीम व दुकानदारों पर पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।
इसको लेकर पुलिस टीम ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम मौके के वीडियो और फोटो के माध्यम से लोगों की पहचान कर रही है। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर भडकाऊ और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की भी पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।