Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, नई दिल्ली ।  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल माह में बीकानेर आ सकते हैं अभी तक प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को फाइनल नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री यहां भारत माला प्रोजेक्ट के जामनगर लुधियाना ग्रीन कॉरिडोर के हिस्से का उद्घाटन कर सकते हैं।

 

 

 

 

जिला प्रशासन और केंद्र सरकार से जुड़े अधिकारियों के दौरे शुरू हो गए हैं हालांकि अभी तक मोदी के इस कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर निकल रहा है गुजरात और पंजाब को आपस में जोड़ने वाले इस कॉरिडोर का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है।

 

 

बीकानेर से छतरगढ़ जयपुर रोड और जोधपुर रोड से इस मार्ग को सड़ने का विकल्प दिया गया है उसके बाद सड़क सीधे जोधपुर और सांचौर की उतरेगी इसके आगे यह सदा एक तरफ जामनगर और दूसरी तरफ लुधियाना की तरफ जाएगी।

 

 

इस सड़क का निर्माण किस तरह किया गया है कॉलेजों में एक तरफ सड़क पर चढ़ने के बाद सामने से कोई वाहन नहीं आएगा ऐसे में सड़क पर हादसों की संभावना बहुत कम हो गई है। बीकानेर के छतरगढ़ में हो सकता है सभा का आयोजन इसलिए छतरगढ़ के आसपास सभा स्थल दिखा जा रहा है।

 

 

 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस दौरे को लेकर तैयारी में जुट गए हैं उनके निर्देशन में ही सभा का स्थल तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल स्वयं सभा के लिए स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page