hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक पेपर लीक मामले में मंगलवार को मास्टर माइंड एवं मुख्य आरोपी हर्षवर्धन को अनुसंधान के लिए भरतपुर लेकर आई एसओजी की टीम ने यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक जगदीश सियाग को हिरासत में लिया।

 

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सियाग को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते बताया कि 2014 बैंच के उप निरीक्षक सियाग को परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एसओजी के उप अधीक्षक शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि भरतपुर में मुख्य आरोपी हर्षवर्धन से पूछताछ कर सारस चौराहे पर नक्शा मौका बनवाने के साथ उसने कहां-कहां नकल करवाई, इसको लेकर भी जानकारी जुटाई गई।

बताया गया कि हर्षवर्धन ने कई अभ्यर्थियों के सेंटर्स यहां पकड़वाए थे। गौरतलब है कि गत 29 फरवरी को भी एसओजी की टीम हर्षवर्धन के ससुराल उच्चैन थाना इलाके के मिलकपुर गांव पहुंची थी। जहां टीम ने हर्षवर्धन के साले मनोज मीणा से पूछताछ की और जरुरी दस्तावेज जब्त किए थे। इसके अलावा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर की फोटो कॉपी भी बरामद की गई थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page