Share

दिल्ली hellobikaner.in टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए 7 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 का स्वर्ण पदक दिला दिया है। फाइनल में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में क्रमश: 87.03, 87.58, 76.79, x, x, 84.24 मीटर का थ्रो फेंका।

इसी के साथ नीरज जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। यह ओलंपिक के ‘ट्रैक एंड फील्ड’ में भी भारत का पहला मेडल है। नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. अभिनव ने हालांकि यह स्वर्ण निशानेबाजी में जीता था। टोक्यो से पहले भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में कभी कोई पदक नहीं मिला था।

नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड के पहले प्रयास में ही 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी थीं। नीरज ने क्वालीफिकेशन में जिस तरह का प्रदर्शन किया और वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे थे, उसके बाद उनसे सोना लाने की संभावना बढ़ गई थी। 23 वर्षीय नीरज ने ओलंपिक स्टेडियम में, ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंक 83.50 मीटर के ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग अंक को हासिल किया था तथा फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page