Share

बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। शहर में जानलेवा बने कोटगेट रेलवे क्रोसिंग पर मंगलवार दोपहर हुए हादसे में एक स्कूटी सवार युवति ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई लेकिन इंजन की टक्कर लगने से उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुए इस हादसे के दौरान रेलवे क्रोङ्क्षसग बंद होने के बावजूद बेरियर के नीचे से स्कूटी निकाल रही युवति को मौके पर धड़धड़ाती आई बीकानेर-श्रीगंगानरग सराय रोहिल्ला ट्रेन नजर आ गई तो वह स्कूटी को छोड़ कर भाग छूटी।

घटना के दौरान युवति के जान संकट में दे ाकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने में मदद की। लोगों ने बताया कि अगर युवति अपनी स्कूटी छोड़कर नहीं भागती तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ जाती। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे आरपीएफ के एएसआई ने मौका मुआयना कर ट्रेन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुई स्कूटी को कब्जे में लिया। एएसआई ने बताया कि इस मामले में युवति के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कराया जायेगा।

https://hellobikaner.in/in-bikaner-the-thieves-carried-out-a-major-tragedy-flying-out-of-the-street-rs-1-lakh-89-thousand/

About The Author

Share

You cannot copy content of this page