श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)। वतन की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर में आज 1 अप्रैल को आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए वीरता पूर्वक बलिदान होने वाले युवा जांबाज़ वीर, भारत माता के लाडले सपूत श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) तहसील के गांव सोनियासर निवासी कमाण्डो हेतराम गोदारा वीरगति को प्राप्त हो गए हैं, मगर नाज भी है कि उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देश और जन्मभूमि की रक्षा के लिए दी है। मौत सभी को आती है, मगर वह महान व्यक्तित्व होता है, जो देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है, जो मातृभूमि के लिए अपने आप का बलिदान कर देता है। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,, यही बाकी निशां होगा, यही बाकी निशां होगा, जय हिंद, जय भारत माता, जय जवान, जय जांबाज़ वीर हेतराम जी गोदारा। जम्मू-कश्मीर से आई खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर के शोपियां में चल रहे एनकाउंटर के दौरान 3 सिपाही शहीद हो गए जिसमें बीकानेर के हेतराम का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सोनियासर निवासी सिपाही हेतराम राष्ट्रीय राइफल में थे तैनात, हेतराम आखिरी दम तक लड़ते रहे।