hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in प्रोफ़ेसर अशोक आचार्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतीकात्मक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में प्रोफ़ेसर अशोक आचार्य के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा प्रारंभ की गई।

 

सभा में बोलते हुए शहर कांग्रेस महासचिव मनीष पुरोहित नट्सा एवं युवा मनोचिकित्सक डॉक्टर कन्हैयालाल कच्छावा ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य सदैव सकारात्मक ऊर्जावान विचारों से परिपूर्ण रहते थे एवं युवाओं के प्रति उनकी सोच अपने आप में एक प्रेरणा पुंज की तरह थी।

 

 

 

इसी क्रम में बोलते हुए शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत एवं शहर कोंग्रेस महासचिव विकी चड्ढा ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य की सोच जो इंसान को इंसान से भाईचारे के प्रति बढ़ाने का कार्य करती है वह सदैव अविस्मरणीय रहेंगे इसी क्रम में दाऊ जी फ़ाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता मोहित आचार्य एवं एडवोकेट अनिल ने कहा कि प्रोफेसर आचार्य ने अपने विचारों से प्रत्येक वर्ग व समाज को प्रेरित किया वह उनकी कथनी व करनी में कभी भी अंतर नहीं रहा।

 

 

संस्था सचिव नवनीत अशोक आचार्य ने कहा कि प्रोफेसर अशोक आचार्य ने सर्वधर्म समभाव के विचारों को सदैव आम जन के सामने प्रेषित किया वह सदैव परहित में स्वयंहित की कामना के साथ कार्य किया। संस्था द्वारा पी बी एम अस्पताल कि ब्लड बैंक में प्रतीकात्मक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया इस रक्तदान शिविर में संस्था के द्वारा आमजन के हितार्थ युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया इस शिविर में काफी उत्साह के साथ 75 युवाओं ने पूरे जोश के साथ रक्तदान किया एवं शिविर के दौरान 5 जरूरतमंद परिवार जनों को निशुल्क की व्यवस्था करवाई समय पूर्ण होने के बाद करीब 25 युवाओं ने संस्था के साथ रक्तदान देने का संकल्प लिया इस प्रतीकात्मक रक्तदान शिविर में वेद व्यास ज़िला अध्यक्ष भजयूमो, सोहन सिंह, विक्रम राजपुरोहित, नरेंद्र आचार्य, जय किशन पुरोहित,  कैलाश अचार्य, सुभाष चौधरी, ललित महेश्वरी, गौरव श्रीमाली, विनय सारस्वत, उमाशंकर मोदी, भगीरथ ओझा, अशोक  छगानी, कल्याण फ़ाउंडेशन की कामिनी भोजक, मनोनीत पार्षद मनोज किराड़ू ,मनोनीत पार्षद नितिन वत्स,  परमेश्वर व्यास, विनीत सारस्वत, पीयूष स्वामी, भानु प्रताप सिंह, अब्दुल समद, बजरंग आचार्य, एडवोकेट सुनील आचार्य, विवेक पुरोहित, रवि आचार्य, चुन्नीलाल, राम रतन चौधरी, सुशील श्रीमाली, नीरज सक्सेना, महावीर कंसारा, इंजीनियर आशीष रंगा, अरुण आचार्य, राजेश पुरोहित, सुनील भलावत, अभिषेक आचार्य, अनिरुद्ध पुरोहित, हरि गोपाल पुरोहित, संस्था सचिव नवनीत अशोक आचार्य आदि युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था द्वारा समस्त युवा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page