corona virus
बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना का कहर गुरुवार को भी जारी है अभी-अभी आई रिपोर्ट में नए 13 मरीज सामने आए हैं। बीकानेर में कोरोना मरीजों आंकड़ा अब 722 पहुंच गया है। बीकानेर में अब तक 22 की मौत हो चुकी है।
आपको बता दे आज अभी तक कुल 29 मरीज सामने आ चुके है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि अभी आए 13 नए कोरोना मरीज चांडी नोखा से एक , गोगागेट से एक, जेएनवी से दो, लूनकरणसर से एक, एमडीवी कॉलोनी से एक, नत्थूसर बास से तीन, रानीबाजार से तीन, रथखाना कॉलोनी से एक मरीज सामने आया है।