Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर शहर में अनेक जगहों पर 23 अलग-अलग कम्पनियों की 24 मोटरसाइकिलों का खुलासा कर आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। बीकानेर एसपी सवाई सिंह गोदारा ने रविवार सांय पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सदर वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह, थानाधिकारी सदर लक्ष्मण सिंह को निर्देश देकर उपनिरीक्षक संदीप कुमार, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार हनुवंत सिंह, कानिस्टेबल कानाराम, पुरुषोत्तम की एक टीम का गठन किया।

टीमों के सदस्यों ने कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर लगाकर चोर गिरोह के सदस्यों मांगीलाल पुत्र मघाराम निवासी स्वरुपदेसर, रामनिवास निवासी लखासर, रामचंद्र निवासी सूडसर को दस्तयाब कर उनसे गहन पूछताछ कर उक्त आरोपीगणों द्वारा शहर में पीबीएम अस्पताल परिसर व शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद किया है।

बताया गया कि ये आरोपी ग्रामीण इलाकों से शहर में आकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी करते थे व मौका देखकर ये लोग मोटरसाइकिल उठाकर उसको सड़क मार्ग पर चलाकर ग्रामीण क्षेत्र में ले जाते व ग्रामीण इलाकों में कम-पढ़े लिखे ग्राहकों की तलाश कर 1500 से 2000 रुपए के बीच सौदा कर लेते थे। अभियुक्तगणों में से मुलजिम मांगीलाल को को टीम ने गिरफ्तार कर इसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर रविवार को न्यायालय मेें पेश किया जो वर्तमान मेें जेसी में जेल बीछवाल में है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page