बीकानेर। महात्मा गॉधी नरेगा कार्मिक संघ के द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2018 से लगातार एसएसआर व एलडीसी भर्ती 2013 लेकर 26 वे दिन भी हडताल जारी है जिसके कारण से ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित समस्त् योजनाओं का जिले के समस्त ब्लॉक पर कार्य ठप्प रहा। उक्त धरने पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ श्री गोविंद सिंह, अजित सिंह, आदेश सियाग, नरपत सिंह, संतोष चारण, व विनोद कुमार सियाग व देवी लाल बिश्नोई ने संबोधिंत करते कहा कि जब तक सरकार से हमारी जायज मांगो पर सहमति नही बनेगी तब तक यह हडताल/आन्दोलन जारी रहेगा।
फोटो : राजेश छंगाणी
महात्मा गांधी नरेगा के नारायण किराडू, तुलसीदास बोहरा, छोटूलाल आचार्य, गोपाल जोशी, भवानी सिंह, कृष्णकांत, मुकुंद पुरोहित, सुनील जोशी, अमित पारीक, मुकेश व्यास, आनंद सिंह राजपुरोहित, तथा संजय श्रीमाली रहे और जिला मनरेगा अध्यक्ष हवा सिंह ने बताया कि प्रदेशनेतृत्व में 26 दिनों से सफलता पूर्वक आंदोलन और कार्मिकों कि जायज मांगो के निस्तारण संबंध में दिनांक 28.05.2018 को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश नेतृत्व के अध्यक्ष से वार्ता हेतु एक बैठक प्रस्तावित की गई है। उक्त बैठक के संबंध में संविदा कार्मिकों की बीकानेर जिला स्तर इकाई भी जयपुर जाएगी।