बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलशिला आज बुधवार को भी जारी है। CMHO डॉ. बी.एल. मीणा जानकारी देते हुए बताया की आज आई पहली रिपोर्ट में 25 और दूसरी रिपोर्ट में 30 और अभी अभी 3 और कोरोना मरीज सामने आए है।
अभी आए 3 और नए केस बीकानेर के मजिसा का बास से 26 वर्षीय महिला, रानी बाजार से 26 वर्षीय महिला और गंगाशहर 80 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आए है।
आज अभी तक कुल 58 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इन 58 पॉजिटिव केस में जो 30 केस सामने आए वो बीकानेर के सुथारों का मोहल्ला, हनुमान हत्था, मूंधडों का चौक रेलवे बीकानोर, गोपेश्वर बस्ती, सुदर्शना नगर, देव नगर जयपुर रोड, एमडीवी नगर, डागा चौक, कालू बास श्रीडूंगरगढ, बिस्सों का चौक, चौखूंटी, छोटा राणीसर, हनुमान हत्था चौक, सर्वोदय बस्ती, जोशीवाडा, देशनोक, मिलिट्री एरिया, मौसम विभाग के सामने, लालीबाई बगीची, बिन्नाणी चौक, शीतला गेट और डॉ. धनपतराय मार्ग क्षेत्रों से सामने आए थे।
पहली रिपोर्ट में जो 25 केस सामने आए वो बीकानेर के रामपुरा बस्ती गली नंबर 18, हैड पोस्ट ऑपिफस, चूनगरान मोहल्ला, दाऊजी मंदिर क्षेत्र, मरोठी सेठिया मोहल्ला, आचार्यों का चौक, हरोलाई हनुमानजी मंदिर के पास, साले की होली, पुरानी गिन्नाणी, धोबी धोरा, मीट मार्केट, सिविल लाइंस, पुष्पा मैंशन जेएनवी कॉलोनी, नत्थूसर गेट, एमडीवी नगर से सामने आए थे।