Share

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में

सहकारिता एवं गोपाल मंत्री अजयसिंह करेंगे ध्वजारोहण

हैलो बीकानेर । 71वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

          परेड कमाण्डर पवन भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस, आर.ए.सी, अरबन होम गाडर््स, एन.सी.सी.बॉयज एवं गल्र्स, एन.सी.सी.(एमएस कॉलेज), बीबीएस सहित विभिन्न टुकड़िया मार्चपास्ट में भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर करेंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। चार विद्यालयों के 210  छात्र-छात्राएं सामूहिक व्यायाम, 14 स्कूलों के 450 विद्यार्थी योगा का प्रदर्शन करेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय महर्षि दयानन्द मार्ग की 150 छात्राएं सामूहिक गीत एवं नृत्य तथा सेवाआश्रम के विशेषयोग्यजन बच्चे नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

            इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 32 प्रतिभाओं एवं दो संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साईक्लिस्ट ओम प्रकाश थालोड़, तीरंदाज श्याम सुन्दर स्वामी, पांचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी लादूराम बिश्नोई, खाजूवाला की ग्राम पंचायत 14 बीडी के  सरपंच श्रवण कुमार डारा, क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथ राम डूडी, जोविविनिलि के अधिशाषी अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु व्यास, बीकानेर जिला प्राथ. सह. भूमि विकास बैंक लिमिटेड के सचिव साहब राम ताखर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर मोदी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेन्द्र सिंह चारण, सहायक रजिस्ट्रार क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड डॉ. महेन्द्र कुमार थोरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम शुभकरण सिक्का, भूअभिलेख निरीक्षक मदन सिंह यादव, एनआईसी के पीयूष भूषण व्यास, हल्दीराम मूलचंद बोथरा सोसायटी के ट्रस्टी जेठमल बोथरा, लोक अभियोजक कार्यालय के स्टेनो हरीशचंद्र भाटिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार जाखड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बींझरवाली के प्रधानाध्यापक इंद्रजीत साहू, लूनकरनसर तहसील कार्यालय के सहायक कार्यालय अधीक्षक मदन सिंह राठौड, ईमानदारी का परिचय देने पर हरचंद मेघवाल, जादूगर पीसी आनन्द, रा. मा. विद्यालय श्रीरामसर के वरिष्ठ अध्यापक दीपक जोशी, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण कार्यालय के सहायक अभियंता अमरसिंह वर्मा, राजस्व पटवारी रामदेव शर्मा, संस्कृति कर्मी गोपाल बिस्सा, सूचना सहायक सोनू खत्री, पटवारी किशनलाल गोयल, संस्कृतिकर्मी अनिल कुमार बोड़ा, रेफ्रीजरेशन इलेक्टि्रक डिविजन मेंटिनेंस पीबीएम अस्पताल संजय कुमार तिवाडी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक कर्मचारी आनन्द सिंह, जिला पूल के वाहन चालक सत्यनारायण, नगर निगम के सफाई कर्मचारी राजू को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। वहीं संस्थागत सम्मान खिदमतगार खादिम सोसायटी और कारपेंटर सेवा संस्थान को दिया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page