श्रीगंगानगर hellobikaner.com जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के 47 गांवों का विशेष रूप से सर्वांगीण विकास किया जायेगा। जिले में प्रधानमंत्री आदर्श योजना के तहत प्रथम चरण में 21 गांव तथा दूसरे चरण में 26 गांव शामिल किये गये है।
जिला कलक्टर वर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अभिसरण समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित विकास की योजनाओं का लाभ इन गांवों में प्राथमिकता के साथ दिया जाये। इसके अलावा केन्द्र सरकार की ओर से प्रत्येक गांव को विकास के लिये 20 -20 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में मुख्य रूप से पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विधुत, कृषि, एलडीएम तथा सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के चिन्हित 47 गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देकर गांव का सर्वांगीण विकास करना है।
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता अरविन्द जाखड़, सीईओ जिला परिषद टीना डाबी, पीएमओ डाॅ. के.एस.कामरा, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता बलराम शर्मा, विधुत के अधीक्षण अभियंता जे.एस.पन्नू, उपनिदेशक लोक सेवाएं सुप्रिया, उपनिदेशक आयुर्वेद डाॅ. हरिन्द्र सिंह दावड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (फोटो सहित 1)