hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर की समाज हितैषी संस्था मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में 7 दिवसीय रक्तदान शिविर का आज समापन समारोह आयोजन कर सात दिनों में कुल 505 यूनिट रक्तदान करवाया गया।

हर उम्र के लोगों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर बड़े जोश उत्तसाहित से रक्तदान किया और दिवगंत साथी मोहन सिंह परिहार को सच्ची श्रद्धांजलि दी। कोरोना काल में एक बारगी खबरे सामने आई कि ब्लड की कमी हो सकती है जिसे लेकर अध्यक्ष सोहन सिंह पड़िहार और वेद व्यास ने तुरन्त ही निर्णय लिया कि इससे बेहतर जनहितार्थ का कोई भी कार्य नही हो सकता , और इसी जज्बे के साथ ब्लड बैंक में होने वाली रक्त की कमी को कुछ राहत देने के उद्देश्य से सोसाइटी ने मात्र सात दिवसीय शिविर का आयोजन कर 505 यूनिट रक्तदान करवाया गया।

बीकानेर के अंदुरुनी क्षेत्र में टिड्डियों का प्रवेश, लोग छतों पर बजा रहे है …., देखे वीडियो

7 दिवसीय चले इस शिविर के दौरान बीकानेर के जननेताओं और प्रशासन ने भी इस काम की खूब होंसला अफजाई की और समय समय पर आकर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,पूर्व चेयरमैन महावीर रांका,नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी उपमहापौर राजेंद्र पवार पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, विक्की चड्डा, फरमान कोहरी, सीआई धर्म पुनिया, सीआई मनोज माचरा आदि ने जायजा लिया।

बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव (महिला) केस आया सामने

साथ ही सभी आये हुए अथितियों ने सोसायटी के इस कदम को सराहा ओर कहा कि इससे बड़ा कोई मानव धर्म नही होता है सोसायटी के इस कदम ने एक नई मिशाल पेश की है जिसके कारण इतने युवाओ ने जन पुरषार्थ का काम किया है और साधुवाध किया सोसायटी के उन सभी सदस्यों का जिन्होंने इस विकीट परिस्थिति में नेक कार्य किया  रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को अतिथियों के द्वारा सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंट किए और मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े सभी युवाओं ने रक्तवीरों का बहुत-बहुत आभार जताया जो इस लॉक डाउन में अपना फर्ज समझकर रक्त का दान करने आये।

मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आये हए सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथी हमारे कोरोना योद्धाओं के रूप में जो मीडिया के बंधु कार्य कर रहे हैं उनका भी मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया आज शिविर के अंतिम दिवस पर सोसायटी के सदस्य व सरीखे अनेक युवा समापन के अंतिम क्षणों के साक्षी रहें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page