hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। अगर आज की बात करे तो आज कुल 721 कोरोना सैंपलों की जाँच की गई है जिसमे अभी तक 76 मरीज सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 1268 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक कुल 29 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार आज यूपीएचसी नंबर 4 से 111 सैम्पल लिए गए जिसमे 15 पॉजिटिव केस, यूपीएचसी नंबर 2 से 41 सैम्पल लिए जिसमे से 11 पॉजिटिव, यूपीएचसी नंबर 3 से 10 सैम्पल लिए जिसमे से 1 पॉजिटिव और यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर से 22 सैम्पल लिए जिसमे से 4 पॉजिटिव आए, गंगाशहर अस्पताल से 44 सैम्पल लिए जिसमे से 9 पॉजिटिव, एमडीएम अस्पताल 107 सैम्पल लिए जिसमे 17 पॉजिटिव, यूपीएचसी नंबर 5 से 3 सैम्पल लिए जिसमे से 2 पॉजिटिव, पीबीएम अस्पताल में 321 सैम्पल लिए जिसमे 12 पॉजिटिव,  यूपीएचसी नंबर 4 से 51 सैम्पल लिए जिसमे से 4 पॉजिटिव और यूपीएचसी नंबर 6 से 11 सैम्पल लिए जिसमे से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया।

आज आए पॉजिटिव केस बीकानेर के धोबी धोरा से 2, हनुमान हत्था से 2, पुलिस लाइन से 1, रानीसर बास से 2, रामपुरा बस्ती से 9, मुरलीधर व्यास नगर से 4, बड़ा बाजार से 9, मुंधडा चौक से 1 और गोपेश्वर बस्ती से 1 मरीज, भीनासर से 1, कुचीलपुरा से 1, बाबू चौक से 1, लक्ष्मीनाथ घाटी से 1, सिटी कोतवाली क्षेत्र से 1, सोनगिरी कुंआ से 2, नत्थूसर गेट क्षेत्र से 2, दम्माणी चौक से 1, सेवगों का मौहल्ला से 1, खडगावतों का मौहल्ला से 1, घडसीसर रोड से 1, नत्थूसर बास से 1, कमला कॉलोनी से 1, जिन्ना रोड से 1, पवनपुरी से 2, बीछवाल से 1, जेएनवी कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 1, बारह गुवाड से 1, पंजाबगिरों का मौहल्ला से 1, रत्ताणी व्यासों का चौक से 1, मुक्ता प्रसाद नगर से 2, कोलायत से 1 और नोखा के वार्ड नम्बर 5 से 1 मरीज पॉजिटिव मिला है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page