भारी वर्षा के कारण एक मकान धराशाही
हैलो बीकानेर न्यूज़/नोखा । नोखा के वार्ड 22 में आज बड़ा हादसा हो गया है भारी वर्षा के कारण एक मकान धराशाही हो गया। जिससे मकान के अंदर कई लोगो के दबने की जानकारी मिल रही है। एक बच्ची को जिंदा बाहर निकाला लिया गया है। बच्ची को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है की यह मकान बजरी की खानों के ऊपर बना हुआ था। स्थानीय लोगो की धराशाही हुवे मकान का मलबा हटाया जा रहा है।
मकान के मलबे में और भी लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी की सहायता से दबे लोगो को बचाने के प्रयास जारी है। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, निर्मल भूरा,CO बनवारीलाल मीणा ,CI मनोज शर्मा के साथ प्रसाशन मौके पर पहुंचा गया है।
बताया जा रहा है यहांं पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके है। क्योंकि यहां पर बजरी खनन का काम चलता है। जहां जमीन खोखली है। इस खोखली जमीन पर लोगों ने घर बना रखे है। थोड़ी बारिश हो जाने पर यहां खतरा बना रहता है।